मुजफ्फरनगर, गांधी कॉलनी के मशहूर अरोरा कन्फेक्शनरी के मालिक गुलशन अरोरा के पुत्र सत्यम अरोरा का बीमारी के चलते निधन हो गया। बुधवार को सुबह अचानक हुई जवान मौत से गांधी कॉलोनी क्षेत्र में शोक संतप्त हो उठा। मुज़फ्फरनगर व्यूज परिवार अपनी शोक संवेदना प्रकट करता है।
गांधी कॉलोनी के अरोरा कन्फेक्शनरी के बेटे सत्यम अरोरा का निधन, क्षेत्र हुआ शोक संतप्त

By muzaffarnagarviews
ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS