मुज़फ्फरनगर- पैगाम ए इंसानियत ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटन स्थल में हुए आतंकवादी हमले की निन्दा करते हुए शहीदों कों श्रृद्धांजलि अर्पित की, पैग़ाम-ए-इंसानियत के अध्यक्ष हाजी आसिफ् राही ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पार्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।
निहत्थे मज़लूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है। इस दुःख की घड़ी में पूरा देश एकजुट है, पीड़ित परिवारों के साथ हमारी पूर्ण संवेदनाएं हैं, और हम आतंक के हर रूप की कठौर शब्दों में निन्दा करते हैं। पैगाम-ए-इंसानियत के कार्यकर्ताओं ने आसिफ राही के साथ मिलकर एक कैंडल मार्च मिनाक्षी चौक तक पैदल चलकर दुःखी मन व नम आँखों के साथ हमलें में शहीद लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की , वक्ताओं ने कहा कि इस आतंकी घटना का किसी भी धर्म से संबंध नहीं होता , जो लोग इस कायराना घटना को इस्लमा से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं वह इस्लाम की तालीम से अज्ञानी है , इस्लाम धर्म में किसी बे क़सूर इंसान का नाहक़ क़त्ल पूरी इंसानियत का क़त्ल है ,केन्द्र सरकार मांग की गई कि और एसी देश विरोधी क्रियाओं को नेस्तनाबूद कर और ऐसी घटनाओं की पुनावृत्ति रोकने हेतु हर सम्भव कदम उठायें।
इस कैंडल मार्च में हाजी आसिफ राही, जमीयत से मौलाना मूसा क़ासमी , मौलाना मुकर्रम , गौहर सिद्दीक़ी , इकराम कस्सार , हाजी क़मरुज़्ज़मां एडवोकेट , इस्लाम एडवोकेट , मुनव्वर एडवोकेट, दिलशाद पहलवान , मुफ़्ती अब्दुल क़ादिर , कलीम त्यागी , महबूब आलम एडवोकेट, मौहम्मद अली अलवी, फरीद पाशा , फैज़ान अंसारी , दिलशाद टेम्पू ,आजाद आदि शामिल रहे
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां