मुज़फ्फरनगर- शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में शिवसेना मंडल उपाध्यक्ष गौतम कुमार के निवास स्थान पर शिवसेना की हुई बैठक जिसमें भंग क्रांति सेना की दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने भंग क्रांति सेना अध्यक्ष की मोदी -योगी विरोधी नीतियों से नाराज होकर थामा शिवसेना का दामन शिवसेना जिला अध्यक्ष सुनीता मलिक व हिंदू क्रांति सेना पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी रेनू चौधरी ने सुमन प्रजापति अनीता प्रजापति पारुल पांचाल श्रीमती प्रेमवती राखी प्रजापति श्रीमती सुमन देवी कमलेश देवी अनीता देवी आदि मातृ शक्तियों को भगवा पटका पहनाकर किया पार्टी में स्वागत

शिवसेना जिला उपाध्यक्ष शालिनी शर्मा व नेहा गोयल ने सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना ही एकमात्र ऐसा हिंदूवादी संगठन है जो बहन बेटियों के मान सम्मान की लड़ाई मजबूती से लड़ता है एवं धरातल पर नारी शक्ति के सम्मान हेतु कार्य कर रहा है शिवसेना मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी व मंडल महासचिव राजेश कश्यप ने कहा कि हिंदूवादी विचारधारा के सभी हिंदू वीर व नारी शक्ति उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के बटोगे तो कटोगे नारे को ध्यान में रखते हुए एक भगवा ध्वज के नीचे एकत्र हो रहे हैं इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- शिवसेना मंडल उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा श्रीमती ओमविरि मोना रचना डोली छाया राखी बिना प्रजापति सुमन प्रजापति रीना पांचाल संजू देवी कमलेश देवी रश्मि देवी अनीता सविता काजल अनीता मुनेश रज्जो मलती सुनीता कांता तारावती ओमवती शगुन नीता आदि
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां