मुज़फ्फरनगर- गतरात तितावी पुलिस की हाइवे पर होटल ढाबों पर खड़े वाहनों से तेल चुराने वाले बदमाशों के साथ मुठभेड़। आकिब नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हुआ। तो एक अन्य बदमाश खुशी मोहम्मद कॉम्बिंग में पकड़ा गया। अवैध शस्त्र, 3500 रुपये, तेल चोरी के उपकरण व 01 कार बरामद।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
- आकिब पुत्र इनाम निवासी मौहल्ला कश्यपुरी, गढ़ी पुख्ता, थाना गढ़ी पुख्ता, शामली। (घायल)
- खुशी मोहम्मद पुत्र तहसीन निवासी ग्राम अम्भेटा थाना झिंझाना, शामली।
बरामदगी-
02 तमंचे 315 बोर
02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर
3500/- रूपये नगद
03 प्लास्टिक की कैन
01 प्लास्टिक की पाईप
तेल चोरी करने के उपकरण
01 SX4 कार DL 3CBS 0634 (घटना में प्रयुक्त)
पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका एक संगठित गिरोह है। हमारे द्वारा हाईवे पर होटल/ढाबों आदि खडे वाहनों से तेल की चोरी की जाती है तथा तेल को बेचकर अवैध आर्थिक लाभअर्जित किया जाता है। हमारे द्वारा दिनांक 22/23.01.2025 की रात्रि को हाईव पर एक होटल पर खडे ट्रक से हमने करीब 200 लीटर तेल की चोरी की गयी थी। हमारे पास से बरामद 3500/- रूपये उसी तेल को बेचकर प्राप्त किये गये रूपयों में से बचे हुए रूपये हैं। आज हम फिरसे वाहनों से तेल चोरी करने के लिये आये थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड़ लिया गया।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां