मुज़फ्फरनगर- आज रात्रि खालापार पुलिस की गोकश के साथ हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में शातिर बदमाश वसीम गोली लगने से घायल हुआ। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शातिर को दबोचा, क्षेत्रधिकारी सदर राजू कुमार साव के अनुसार शातिर दोबारा किसी घटना को देने की फ़िराक में था।
मिली जानकारी के मुताबिक- रात्रि को थाना खालापार पुलिस व बदमाश के बीच सुजडू से काली नदी जाने वाले कच्चे रास्ते पर मुठभेड़ हुई जिसमें थाना खालापार पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसके दौरान 01 अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया है घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।

शातिर गौकश से बरामदगी
अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपना नाम वसीम पुत्र इसरार निवासी गुलर वाली गली, खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर बताया गया है। थाना खालापार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त वसीम का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 1531/2018 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 756/2021 धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 77/2021 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 754/2021 धारा 414 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 752/2021 धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 752/2021 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 203/2022 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 1857/2016 धारा 13 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक धूत अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां