मुज़फ्फरनगर- खतौली के भूड इलाके के निवासी सत्य प्रकाश ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मीडिया के सामने अपना दुखड़ा रोया। सत्य प्रकाश ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले 20 साल से उससे अलग रह रही है और फिलहाल गाज़ियाबाद के मोदीनगर में 22 साल के बेटे के साथ रह रही है।
पत्नी की तलाश में 20 साल का संघर्ष
सत्य प्रकाश का आरोप है कि वह पिछले 20 साल से अपनी पत्नी को पाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उसने हर संभव अधिकारियों की चौखट पर गुहार लगाई, लेकिन आज तक कोई उसे उसकी पत्नी से नहीं मिलवा पाया। सत्य प्रकाश ने इस संबंध में IGRS पर दो बार शिकायत भी की, लेकिन हर बार संबंधित दरोगा ने उसकी पत्नी को अपनी जांच में मृत घोषित कर दिया। सत्य प्रकाश ने मीडिया के समक्ष कुछ दस्तावेज भी पेश किए, जिसमें उसने दावा किया कि पुलिस उसकी जिस पत्नी को मृत घोषित कर चुकी है, उसके साथ अक्सर फोन पर बातचीत होती रहती है। यह दावा पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करता है और सत्य प्रकाश की स्थिति को और भी जटिल बनाता है। सत्य प्रकाश का आरोप है कि उसकी पत्नी का गांव के ही एक दबंग के साथ अफेयर चल रहा था। उसी दबंग ने उसकी पत्नी को गायब किया और चोरी से उसे मोदीनगर में किसी गुप्त स्थान पर रख लिया। सत्य प्रकाश का यह भी आरोप है कि अगर वह अपने बेटे और पत्नी से मिलने जाएगा तो उसकी हत्या भी कराई जा सकती है।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां