भुवनेश्वर- एमके भाटिया ने ITC होटल वेलकम की महिला स्टाफ को मोटिवेट किया। महिला अपने छोटे कद को लेकर चिंतित थी। एमके भाटिया ने उन्हें मोटिवेट करते हुए कहा कि ईश्वर ने इसमें भी आपके लिए कुछ अच्छा सोचा होगा तभी आपकों यह कद दिया है। उन्होंने बताया कि बहुत से लोग दिव्यांग होते हैं। भगवान का आशीर्वाद है कि आपके पास दो हाथ दो पैर अच्छा दिमाग़ है। मिस्टर भाटिया ने कहा कि किसी को किसी के कद से मत जानो किसी के रंग से मत जानो पद से मत जानों उसकों उसकी नियत से जानों, गॉड किसी से नाराज़ नहीं होता। बता दे की एमके भाटिया लगातार युवाओं को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं।

मिट्स ग्रुप के फाउंडर भाटिया नें होटल की फीमेल स्टाफ को अपनी अपने दिवालिया होने की कहानी से लेकर अपने वायरल होने तक की स्टोरी बताई और जीवन में कभी भी हार न मानने के लिए प्रेरित किया। बता दे कि दिल्ली से भुवनेश्वर जाते समय एयरपोर्ट पर एमके भाटिया की फिल्म एक्टर ऋतु सिंह और एजाज खान से मुलाक़ात हुई थी। और फिल्म बनाने पर चर्चा की थी। एमके भाटिया ने स्टाफ को मोटिवेशन करते हुए बताया कि वह जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगे और पहली फिल्म अपने जीवन पर बनाएंगे।
Advertisement
