मुजफ्फरनगर – प्रत्येक वर्ष की तरह आगामी 11 जुलाई से श्रावण मास की कावड़ यात्रा प्रारंभ हो रही है। इस वर्ष भी देश के कोने कोने से करोड़ों कावड़ यात्री हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे। कावड़ यात्रा के दौरान जहां हर एक कावड़ यात्री अपनी अपनी मनोकामना को लेकर कावड़ यात्रा करता है तो कोई भगवान भोलेनाथ में आस्था और विश्वास की अलख जगाने को लेकर कावड़ यात्रा करता है। लेकिन आज हम आपके लिए एक अनोखी कावड़ यात्रा की कहानी लेकर आए हैं। 11 जुलाई से श्रवण मास की कावड़ यात्रा शुरू हो रही है, जिसमें लाखों शिव भक्त कावड़ यात्री हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी युवती के बारे में बताएंगे, जिसने अपने दोस्त की भारतीय सेना में भर्ती होने की मनोकामना लेकर कावड़ यात्रा पर निकली है।
लक्ष्मी नाम की यह युवती मेरठ से हरिद्वार तक पैदल गई और 21 लीटर गंगाजल लेकर वापस आ रही है। लक्ष्मी का कहना है कि उनके दोस्त का सपना है भारतीय सेना में भर्ती होना, और उन्होंने भगवान भोलेनाथ से उनकी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना की है। लक्ष्मी जब मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर पहुंची, तो वहां के निवासियों ने उनका हौसला बढ़ाया और सम्मान किया। लक्ष्मी का कहना है कि वह मेरठ के परतापुर में शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करेंगी और भगवान भोलेनाथ से अपने दोस्त की मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना करेंगी।” लक्ष्मी की इस अनोखी कावड़ यात्रा मुजफ्फरनगर में सुर्खियों में है।
- हरे पेड़ काटे जाने के विरोध में पर्यावरण सेवा समिति की भूख हड़ताल में पहुँचे सपा नेता
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय