एम.के. भाटिया ने परचेज विभाग की टीम के साथ एक शानदार और फलदायक बैठक की।
उन्होंने अपने आभार और शुभकामनाएँ व्यक्त की:
👉 मिस रूबल (डायरेक्टर, मित्स ग्रुप)
👉 मिस प्रिया (डायरेक्टर, शाइनप्रो ग्रुप)
👉 मिस पूजा (परचेज हेड, मित्स ग्रुप)

के प्रति, जिन्होंने समर्पण के साथ विभिन्न फार्मा पार्टनर्स से मुलाकात की और इस यात्रा को सफल बनाया। इस पहल का उद्देश्य नई इनोवेशन लाना और मजबूत व्यावसायिक संबंध स्थापित करना था।
एम.के. भाटिया ने अपनी जीवन की रणनीति “पुरा पुरा” को दोहराया:
🔹 काम का आनंद लें – पुरा पुरा
🔹 काम के समय पूरा समर्पण – पुरा पुरा
🔹 ज़िंदगी के सफर का भरपूर आनंद लें – पुरा पुरा
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां