कालाअम्ब /पंचकुला — हेल्थकेयर सेक्टर में उल्लेखनीय पहचान बना चुकी मिट्स हेल्थकेयर के संस्थापक और निदेशक एम.के. भाटिया ने अपनी पर्चेस टीम के साथ कालाअम्ब स्थित अपने प्रमुख फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निर्माण इकाइयों का दौरा किया और सप्लायर प्रतिनिधियों के साथ बैठकों में हिस्सा लिया।

बैठकों में मुख्य रूप से उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, सप्लाई चेन को और अधिक सशक्त बनाने तथा भविष्य की साझेदार रणनीतियों पर विशेष चर्चा हुई। श्री भाटिया ने गुणवत्ता मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात दोहराई और आपसी सहयोग से ग्राहक-केंद्रित नवाचारों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “मिट्स हेल्थकेयर की सफलता का आधार हमारी मजबूत सप्लाई चेन और गुणवत्ता के प्रति हमारी अडिग प्रतिबद्धता है। हमारे निर्माण साझेदार हमारे विस्तार का अभिन्न हिस्सा हैं, और यह संवाद भविष्य में हमारी संयुक्त सफलता की नींव रखता है।”

इस दौरे को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी कदम माना जा रहा है, जो मिट्स हेल्थकेयर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगा।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां