चंडीगढ़- न्यू फ्लाई ऑर्गनाइजेशन के दिनेश सरदाना के नेतृत्व में रॉयल पार्क रिसॉर्ट, जीरकपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में संस्था की पाँचवीं वर्षगांठ और मदर्स डे का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर सुनीता भाटिया फाउंडेशन (स्व. सुनीता भाटिया, एम.के. भाटिया की माता की स्मृति में) और मिटस्कॉर्ट के संयोजक एम.के. भाटिया ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ साथ कलाकार अलोक नाथ की बहन विनीता मलिक भी चीफ गेस्ट रहीँ।

भाटिया ने सभी आयोजकों, मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए “पूरा पूरा” पर आधारित अपना प्रेरक संदेश साझा किया – एक समर्पित, संपूर्ण और कृतज्ञ जीवन जीने का दर्शन। उन्होंने कहा,
“इस सुंदर जीवन के लिए भगवान का शुक्रिया ,फिर क्यों न मेहनत व लगन से करें सभी कार्य – पूरा पूरा। पूरा पूरा।” इस मौके विशिष्ट महमानों में शामिल रहे , नैंसी घुमन , सनम गिल , मंजू बाला ,सतविंदर कौर सोनाली ,जग्गी शैली तनेजा ,ज्योति सहगल मौजूद रहीं ।

- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां
video