Breaking
3 Aug 2025, Sun

VIDEO- एमके भाटिया ने पूलसाइड समर पार्टी में महिलाओं को किया प्रेरित – “हर काम को करें दिल से पूरा पूरा

MK Bhatia inspires women at a poolside summer party – “Do every task with all your heart

चंडीगढ़- प्रसिद्ध एंटरप्रेन्योर और समाजसेवी एम. के. भाटिया ने हाल ही में आयोजित एक पूलसाइड समर पार्टी के दौरान लगभग 40 महिलाओं को जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और हर कार्य को पूरी लगन के साथ पूरा पूरा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “पार्टी के समय पूरा पूरा मस्ती, काम के समय पूरी मेहनत और सोशल वर्क के समय पूरा पूरा सेवा भावना — यही मेरा सिद्धांत है।” भाटिया का मानना है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, लेकिन यदि व्यक्ति हर काम को संपूर्ण समर्पण के साथ करे तो उसे कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने यह भी साझा किया कि वे अपनी जीवन यात्रा और सफलता के अनुभवों को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना चाहते हैं, ताकि दूसरों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने, छोटे-छोटे लक्ष्यों से शुरुआत करने और कभी हार न मानने की सलाह दी। कार्यक्रम में महिलाओं ने भाटिया के विचारों से प्रेरित होकर न केवल सकारात्मक ऊर्जा महसूस की, बल्कि उन्होंने भविष्य में भी रितु गर्ग के ऐसे मोटिवेशनल इवेंट्स में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *