मुज़फ्फरनगर, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह आज लोकवाणी कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए, उद्यमियों की समस्याओं को सुनने के पश्चात उनका अतिशीघ्र समाधान कराने हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नवीन उद्योगों की स्थापना करने व उनको शुरू करने में सहयोग करने को कहा। उन्होंने उद्योगों को बढ़ावा देते हुए कहा कि इससे जिले में रोजगार बढ़ेंगे तथा आर्थिक उन्नति भी होगी।
जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं की बिजली ट्रिपिंग की समस्या पेड़ों पर लटकी बिजली लाइन व जर्जर तारों को बदलवाने का निवेदन करने पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया, जल्दी समस्या के समाधान को कहा।