उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के निकट हुआ सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत की सूचना, कई लोगों के घायल होने की खबर
काल्पनिक चित्र |
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के बारबांकी जिले के बबुरिया गांव के समीप एक तेज रफ़्तार डबल डेकर बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हुई जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 25-30 लोग घायल है। बस दिल्ली से बहराइच की तरफ जा रही थी, तब ये सड़क हादसा हो गया, बताया जा रहा है, सड़क पर पशु को बचाने के चक्कर में ये हादसा हो गया।