केंद्रीय मंत्रिमंडल ने PM MITRA योजना को दी मंजूरी
नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम मित्र योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत देश में 7 नए टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे। इस योजना पर 4,445 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इसके अंतर्गत 7 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 14 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष लोगों को रोजगार मिलेगा।