समाधान दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान कराने का दिया आदेश
मुजफ्फरनगर, जिलाधिकारी व एस एस पी मुज़फ्फरनगर द्वारा आज समाधान दिवस पर जानसठ थाने में समाधान दिवस के दौरान जन समस्याएं सुनी।
प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर शनिवार में समाधान दिवस के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा जानसठ कोतवाली में समाधान दिवस के अंतर्गत फरियादियों की समस्याएं सुनी गई । दोनों अधिकारियों द्वारा प्राप्त की गई समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया।
वहीं दूसरी ओर नई मंडी थाने में समाधान दिवस के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एवं एसपी क्राइम द्वारा फरियादियों की समस्याओं को समाधान दिवस के अंतर्गत सुना गया तथा जल्दी उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया।