मुजफ्फरनगर, कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा रथ यात्रा रविवार रात्रि बरसात के मौसम में मुज़फ्फरनगर के शिव चौक पहुँची। शहर के कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रतिज्ञा रथ यात्रा का स्वागत किया।
कांग्रेस प्रतिज्ञा रथ यात्रा की कमान कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद ने 23 अक्टूबर से संभाल रखी है। सहारनपुर से शुरुआत होकर यह रथ यात्रा मथुरा में जाकर सम्पन होगी। आज देर शाम बरसाती मौसम में जहाँ सड़कें खाली पड़ी थी, वहीं मुज़फ्फरनगर की हृदय स्थली शिव चौक पर कांग्रेस की रथ यात्रा का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा सलमान खुर्शीद का मालाओं से भव्य स्वागत किया।
सलमान खुर्शीद व सईदुजम्मा |
प्रतिज्ञा रथ यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद पूर्व गृह राज्य मंत्री, पूर्व सांसद सईदुजम्मा, सलमान सईद, आचार्य प्रमोद कृष्णन, सुबोध शर्मा, जुनेद व प्रदीप जैन सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।