सिटी सेंटर चोरी का ख़ुलासा, महिला समेत 5 शातिर आरोपी गिरफ़्तार
मुजफ्फरनगर, गत कुछ दिवस पूर्व मुज़फ्फरनगर के मीनाक्षी चौक के निकट मेरठ रोड़ पर सिटी सेंटर मार्किट में शातिर चोरों ने दुकानों के शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया था। उक्त चोरी का ख़ुलासा पुलिस द्वारा कर दिया गया है जिसमें 5 शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी किया गया समान बरामद कर लिया है।
छह लाख की बरामदगी के साथ सिटी सेंटर में हुई चोरी के अभियोग का सफल अनावरण किया गया है। चोरी किये मोबाईल फोन, कैमरा, कैमरा लैन्स, नकद रुपये सहित पांच अन्तर्राज्यीय चोर अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं।
गत 01 अक्टूबर की रात्रि मे थानाक्षेत्र कोतवाली नगर स्थित सिटी सेन्टर मार्किट मे अज्ञात चोरों द्वारा दुकानों से मोबाइल, कैमरों आदि की चोरी की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना कोतवालीनगर पुलिस द्वारा उपरोक्त चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 05 अन्तर्राज्यीय चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
उनके पास से 40 मोबाईल, 3 कैमरे, 35000 रूपये नकद बरामद सामान उपरोक्त चोरी के अभियोग से सम्बन्धित है।