स्वास्थ्य सेवाओं को सरल बनाने के लिए आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री डिजिटल हैल्थ मिशन की शुरुआत की। आयुष्मान योजना के अंतर्गत गरीब जरूरतमंद लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत मुफ़्त इलाज का लाभ उठा रहे हैं जिसकी सफलता के पश्चात आज डिजिटल हेल्थ कार्ड मिशन की शुरुआत कर दी है। जिसके अंतर्गत पूरे देश में इस योजना के तहत एक हेल्थ आई डी कार्ड दिया जायेगा जो डिजिटल इंडिया के तहत होगा।
प्रधानमंत्री ने इस योजना को शुरू करने से पूर्व डिजिटल इंडिया के बदलते भारत की तस्वीर के बारे में विस्तार से बताया। UPI भुगतान प्रणाली हो, बढ़ते इंटरनेट के उपभोक्ता हों या आयुष्मान योजना के अंतर्गत उन लोगों को स्वास्थ्य लाभ हो रहा है जो लोग अपने बच्चों के भविष्य की चिंता के चक्कर मे अपना इलाज नहीं करा पाते थे।
सम्पूर्ण भारत में नेशनल डिजिटल हेल्थ कार्ड सभी लोगों को प्रदान किये जा सकेंगें, जिसमे उपभोक्ता की सम्पूर्ण स्वास्थ्य का लेखा जोखा होगा। इस हेल्थ कार्ड के बाद आपको अपने पुराने इलाज के डॉक्टर के पर्चे या टेस्ट या जांच की रिपोर्ट को ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी, केवल इस डिजिटल हेल्थ कार्ड से आपकी पुरानी स्वास्थ्य की जानकारी इलाज करने वाले डॉक्टर या अस्पताल को स्वतः हो जाएगी।