प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरी स्वच्छ भारत मिशन-2 व मिशन अमृत-2 योजना की शुरुआत
फाइल फोटो |
नई दिल्ली, आज पीएम मोदी ने शहरी स्वच्छ भारत मिशन- 2 व मिशन अमृत-2 का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि देशवासियों ने 2014 में स्वच्छ भारत का संकल्प लिया, उन्होंने कहा 10 करोड़ से ज्यादा शौचालयों के निर्माण के साथ पूर्ण किया।
मिशन अमृत पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के शहरों में शत-प्रतिशत स्वच्छ जल मिलना चाहिए इसलिए कहीं भी किसी भी नदी में कोई गंदे नाले का पानी नहीं डाला जाना चाहिए।