पत्रकारिता के भीष्म पितामह का आज बुखार के बाद हुआ निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
मुज़फ्फरनगर- आज दोपहर क़रीब 3.30 बजे एक दुःखद समाचार आया जिससे समस्त सामाजिक व राजनीतिक लोगों में शोक लहर दौड़ गयी। मुज़फ्फरनगर पत्रकारिता के भीष्म पितामह उत्तम चंद्र शर्मा संस्थापक मुज़फ्फरनगर बुलेटिन का स्वर्गवास हो गया।
परिवार के अनुसार आज सुबह स्वास्थ्य ख़राब (बुख़ार) होने के कारण उन्हें नगर के एसकेबी आरोग्यधाम ले जाया गया जहां उन्हेंने जीवन की अंतिम सांस ली।
उत्तम चंद्र शर्मा मुज़फ्फरनगर के एक ऐसे पत्रकार व सम्पादक थे जो भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली के कई बार वरिष्ठ सदस्य रहे, ये ही नहीं इसके अतिरिक्त भी राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय प्रेस संस्थानों से जुड़े रहे हैं। श्रीशर्मा के निधन से पत्रकारिता जगत को बहुत बड़ी क्षति हुई है।
MUZAFFARNAGAR VIEWS परिवार उनके दुःखद निधन पर हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करते हुए परमपिता परमात्मा से उनकी आत्मा को शांति की प्रार्थना करता है।
अंतिम यात्रा- कल दिनाँक 14 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार को उनके निज निवास 224 दक्षिणी सिविल लाइन, बुलेटिन वाली गली से भोपा रोड़, नई मंडी शमशान घाट हेतु प्रस्थान करेगी।