पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की और किसानों के मुद्दों पर विशेष वार्तालाप हुई।
काल्पनिक फोटो |
नई दिल्ली, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के दौरान किसानों के विषय पर बातचीत की। उन्होंने किसानों के मुद्दों का समाधान कराने का पीएम मोदी से आग्रह भी किया।
प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के पश्चात मुख्यमंत्री चन्नी ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि पीएम मोदी भी किसानों के मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि मैंने जो किसानों के हित की बात प्रधानमंत्री जी से की है उसपर जरूर सकारात्मकता से विचार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा प्रधानमंत्री जी से वार्ता अच्छे माहौल में हुई है जिसके उन्होंने मोदी जी का आभार व्यक्त किया।