अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गोंडा थाना क्षेत्र में 4 वर्षीय मासूम नन्ही बच्ची का शव मिला था, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी। उक्त बच्ची के शव मिलने की घटना के पश्चात पुलिस छानबीन में जुट गई है, घटना के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
काल्पनिक फोटो |
अलीगढ़ के गौंडा क्षेत्र की इस घटना में एस एस पी अलीगढ़ के नेतृत्व में सम्पूर्ण पुलिस बल सहित सर्विलांस टीमों को बड़ी सफलता मिली है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बच्ची के पड़ोस में ही रहने वाले आरोपी अर्जुन पुत्र फूल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।