योगी सरकार ने दी UP Police भर्ती 2025 में 3 वर्ष की आयु छूट – मंत्री कपिल देव अग्रवाल की पहल से युवाओं को बड़ी राहत

By muzaffarnagarviews

Published On:

मुज़फ्फरनगर- उत्तर प्रदेश के युवाओं के हित में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। प्रदेश सरकार ने UP Police में कुल 32,679 आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती–2025 के अंतर्गत सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष का शिथिलीकरण प्रदान करने का निर्णय लिया है।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र एवं लगातार किए गए प्रयासों का परिणाम है। दिनांक 2/1/26 को मुज़फ्फरनगर एवं अन्य जनपद के युवाओं ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिलकर 3 साल बढ़ाये जाने की मांग की थी, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने 3 जनवरी को पत्र के माध्यम से पुलिस भर्ती में वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे युवाओं की वास्तविक समस्याओं, कोविड-19 के कारण हुई भर्तियों में देरी तथा आयु सीमा पार कर चुके लाखों अभ्यर्थियों की स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया था।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्पष्ट रूप से यह मांग रखी थी कि आरक्षी पीएसी, जेल वार्डर एवं समकक्ष पदों पर होने वाली भर्तियों में आयु सीमा में विशेष छूट दी जाए, ताकि मेहनती और योग्य युवा किसी प्रशासनिक देरी के कारण अवसर से वंचित न हों। मुख्यमंत्री योगी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए युवाओं के व्यापक हित में यह संवेदनशील और दूरदर्शी निर्णय लिया।

इस फैसले से प्रदेश के लाखों युवाओं को नई आशा और अवसर मिलेगा तथा वे पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ पुलिस सेवा के माध्यम से प्रदेश की सेवा कर सकेंगे। प्रदेश सरकार और मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि “प्रदेश के युवाओं का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और सरकार अपने परिश्रमी युवाओं के सपनों के साथ पूरी प्रतिबद्धता से खड़ी है।”

मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com