मुज़फ्फरनगर- पहाड़ों में हो रही बर्फ़बारी से मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ती दिखाई दे रही है, सर्द हवाओं ने सम्पूर्ण उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले रखा है। पश्चिमी यूपी को भी बर्फ़ीली हवाओं ने जकड़ लिया है। मुज़फ्फरनगर में सीज़न के दो दिन अभी तक सूरज नहीं निकला, तो वहीं तीसरे दिन रविवार 4 जनवरी को सूर्य की आंख मिचौली के बाद आज सर्दी में भी इज़ाफ़ा हो रहा है। वहीं मौसम विभाग ने घने कोहरे की भी चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री तक गिरावट का पूर्वानुमान जताया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब में 5 जनवरी तक शीतलहर की संभावना बताई है। तो वहीं पिछले 24 घण्टे में पश्चिमी यूपी व राजस्थान के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में (-3.0°C से -1.6°C) तक कि गिरावट दर्ज हुई है।
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी, पंजाब व हरियाणा में 6 जनवरी से 10 जनवरी तक कई क्षेत्रों में सुबह व शाम घने कोहरे की चेतावनी दी है। रविवार को सवेरे धूप निकली तो कुछ राहत के आसार बन रहे थे लेकिन फ़िर 11 बजे के आसपास सूर्य लुप्त हो गया। मुज़फ्फरनगर में न्यूनतम तापमान में गिरावट भी आई है 7 डिग्री न्यूनतम व 15 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मुज़फ्फरनगर की वायु भी हुई ख़राब
मुज़फ्फरनगर की हवा फ़िर खराब स्थिति में आ गयी है, कुछ दिन राहत के बाद AQI में फ़िर बढ़ोतरी हो गयी है। आज सुबह यहाँ का AQI 251 दर्ज हुआ जो नए साल की पहली तारीख़ को 186 पर आ गया था वो AQI आज फ़िर बढ़ गया है।
मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com












