मुजफ्फरनगर- शाहपुर के गांव पालड़ी के पास स्थित बाग में अमरूद तोड़ने से मना करने को लेकर हुई मारपीट के प्रकरण में शांति भंग में पुलिस द्वारा कार्यवाही किए जाने के बावजूद एक ही पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर पीड़ित परिवार ने सोमवार को राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चौधरी से मुलाकात करते हुए इंसाफ की गुहार की है। उन्होंने पुलिस की कार्यवाही को गलत बताते हुए पीड़ित परिवार को पूरा भरोसा दिलाया कि वह पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे और परिवार को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा।
शाहपुर क्षेत्र की समाजसेवी पहलवान जीनत चौधरी पलड़ी गांव के मारपीट प्रकरण को लेकर पीड़ित हनीफ पक्ष के लोगों के साथ सोमवार को राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चौधरी से उनके कार्यालय पर आकर मिली। इस दौरान उन्होंने शाहपुर में पेट्रोल पम्प के पास बाग में अमरूद तोड़ने को लेकर वसीम पुत्र हनीफ, वकील पुत्र हनीफ के साथ पलड़ी गाँव के कमल, रोहित एवं कुछ अज्ञात लड़कों के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया।

प्रमुख समाज सेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण फिर से धार्मिक आधार पर भेदभाव करते हुए हनीफ पक्ष के लोगों के खिलाफ गलत ढंग से कानूनी कार्रवाई कर रही है जिसकी हम निंदा करते हैं। इस पीड़ित परिवार के साथ हमारी पूरी टीम खड़ी है।
