बस्ती (यूपी)- बिजली का बिल ठीक कराने के नाम पर जेई द्वारा महिला का शोषण का लगा आरोप। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती का है जहाँ बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर पर एक महिला के यौन शोषण का आरोप लगा है। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने एक योजना बनाई और जेई को फिर से अपने घर बुलाकर गुप्त कैमरे में उसकी हरकतों को कैद कर लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बस्ती के बिजली विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर की शर्मनाक करतूत सामने आई है, जिसमें उन पर बिजली बिल ठीक करवाने आई एक महिला का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। महिला के अनुसार, बिजली बिल कम करवाने के बहाने जेई ने पहले नशीला पदार्थ पिलाया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने घटना की वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।
Advertisement
