Breaking
3 Aug 2025, Sun

यूपी में बिजली बकायेदारों के लिए सुनहरा मौका 15 दिसम्बर से शुरू OTS योजना

लखनऊ- प्रदेश में बिजली बिल बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 लागू कर दी गई है। यह योजना 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक तीन चरण में चलेगी। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को कार्पोरेशन की वेबसाइट पर पंजीयन करना होगा और मूल बकाये का 30 फीसदी अनिवार्य रूप में जमा करना होगा।

बिजली बिल बकायेदारी से छुटकारा पाने का सुनहरा अवसर।

जल्दी आयें, ज्यादा छूट पायें- समस्त भार के घरेलू (LMV-1), वाणिज्यिक (LMV-2), निजी संस्थानों (LMV-4B) एवं औद्योगिक(LMV-6) श्रेणी के बिजली बिल बकायेदार उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि. द्वारा एक मुश्त समाधान योजना 2024-25 दिनांक 15/12/2024 से दिनांक 31/01/2025 के मध्य तीन चरणों में लागू की जा रही है।

  • प्रथम चरण की अवधि- दिनांक 15/12/2024 से दिनांक 31/12/2024 तक।

  • द्वितीय चरण की अवधि- दिनांक 01/01/2025 से दिनांक 15/01/2025 तक।

  • तृतीय चरण की अवधि- दिनांक 16/01/2025 से दिनांक 31/01/2025 तक।

एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए निकटतम खण्ड कार्यालय/उपखण्ड कार्यालय/विभागीय कैश काउंटर अथवा जनसेवा केंद्र पर सम्पर्क करें। या इसके अतिरिक्त विभागीय वेबसाइट uppcl.org पर जाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकतें हैं।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *