लखनऊ- प्रदेश में बिजली बिल बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 लागू कर दी गई है। यह योजना 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक तीन चरण में चलेगी। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को कार्पोरेशन की वेबसाइट पर पंजीयन करना होगा और मूल बकाये का 30 फीसदी अनिवार्य रूप में जमा करना होगा।
बिजली बिल बकायेदारी से छुटकारा पाने का सुनहरा अवसर।
जल्दी आयें, ज्यादा छूट पायें- समस्त भार के घरेलू (LMV-1), वाणिज्यिक (LMV-2), निजी संस्थानों (LMV-4B) एवं औद्योगिक(LMV-6) श्रेणी के बिजली बिल बकायेदार उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि. द्वारा एक मुश्त समाधान योजना 2024-25 दिनांक 15/12/2024 से दिनांक 31/01/2025 के मध्य तीन चरणों में लागू की जा रही है।
एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए निकटतम खण्ड कार्यालय/उपखण्ड कार्यालय/विभागीय कैश काउंटर अथवा जनसेवा केंद्र पर सम्पर्क करें। या इसके अतिरिक्त विभागीय वेबसाइट uppcl.org पर जाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकतें हैं।

- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां
प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल के व्याज एवं अधिभार में बड़ी राहत देते हुए कल एकमुश्त समाधान योजना (OTS) लागू की गई है। यह 15 दिसंबर से तीन चरण में प्रभावी होगी।
— A K Sharma (@aksharmaBharat) December 1, 2024
इस योजना में छोटे लोड वाले, कम राशि के बकायेदारों को अधिभार में शत-प्रतिशत छूट दी गई है। अन्य श्रेणी के… pic.twitter.com/iSGBeWUsuY