यूपी के सीतापुर में शादी के दो दिन पहले ही एक प्रेमी युगल ने घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। क्षेत्र में मचा हड़कंप। विवाह समारोह से पूर्व हल्दी के कार्यक्रम वाले दिन दोनों के शव कमरे में साड़ी के फंदे से लटकते हुए मिलने से हड़कंप मच गयाम परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम जाँच में जुटी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। मामला महमूदाबाद कोतवाली इलाके के ग्राम मिठौरा का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निवासी युवक गुड्डू पुत्र रामविलास निवासी बरगदिया उम्र 25 वर्ष और युवती रुचि पुत्री भगवती प्रसाद निवासी बिठौरा के बीच 3 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
शादी से 2 दिन पूर्व हल्दी के दिन प्रेमी युगल के फंदे पर लटके मिले शव, क्षेत्र में हड़कंप


By muzaffarnagarviews
ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS