मुजफ्फरनगर- “जीओ गीता युवा चेतना एवं जीओ गीता महिला मंडल द्वारा तुलसी पूजन का भव्य आयोजन” परम पूज्य गुरुदेव गीता मनीषी महामण्डलेश्वर श्री स्वामी ज्ञानानंद जी की प्रेरणा से जीओ गीता युवा चेतना एवं जीओ गीता महिला मंडल, श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा तुलसी धाम शिव चौक पर हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। तुलसी दिवस सर्वप्रथम प्रातः तुलसी मैया के लिए हवन यज्ञ किया गया। उसके बाद शाम को प्रदोष काल में तुलसी मैया का वैदिक मंत्रों के द्वारा विधिवत पूजन किया गया।
तत्पश्चात् सभी कृष्ण प्रेमी कृष्ण कृपा परिवार ने दीपोत्सव मनाया। ओम नमों भगवते वासुदेवाये मंत्र उच्चारण के साथ तुलसी मैया की परिक्रमा की गई। सभी भक्तजनों ने मिलकर भाव पूर्ण भजनों एवं बधाई के साथ उत्सव में खूब रंग बरसाया ।25 दिसंबर को अपनी सनातन संस्कृति के अनुसार तुलसी दिवस मनाने का संदेश दिया गया। उत्सव में सुनील कुमार शर्मा, दिवाकर सोलंकी, अमित गर्ग, महंत पंडित मनसुख शर्मा, शिशुकांत गर्ग, गोपाल गर्ग, केशव चौहान, राघव शर्मा, कल्पना चौहान, मुस्कान शर्मा, संगीता शर्मा, दीपशिखा शर्मा, विभा गर्ग, पूजा शर्मा एवं समस्त कृष्ण कृपा परिवार का विशेष योगदान रहा।
- बरसात के चलते मुजफ्फरनगर के स्कूलों में 28 दिसंबर को अवकाश
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष में निधन, शाम को तबियत बिगड़ने पर एम्स में कराया था भर्ती
- मुजफ्फरनगर- पेपर मिल में गार्ड की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
- शुक्रतीर्थ में गंगा घाट एवं परिक्रमा पथ को शीघ्र पूर्ण करने के मुज़फ्फरनगर डिएम ने दिए निर्देश
- मुजफ्फरनगर के तुलसी धाम में हर्षोल्लास के साथ तुलसी पूजन का हुआ आयोजन
- पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर चेयरमैन ने सभासदों के साथ कंपनी बाग की घूम-घूम कर कराई सफ़ाई