मुजफ्फरनगर- “जीओ गीता युवा चेतना एवं जीओ गीता महिला मंडल द्वारा तुलसी पूजन का भव्य आयोजन” परम पूज्य गुरुदेव गीता मनीषी महामण्डलेश्वर श्री स्वामी ज्ञानानंद जी की प्रेरणा से जीओ गीता युवा चेतना एवं जीओ गीता महिला मंडल, श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा तुलसी धाम शिव चौक पर हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। तुलसी दिवस सर्वप्रथम प्रातः तुलसी मैया के लिए हवन यज्ञ किया गया। उसके बाद शाम को प्रदोष काल में तुलसी मैया का वैदिक मंत्रों के द्वारा विधिवत पूजन किया गया।

तत्पश्चात् सभी कृष्ण प्रेमी कृष्ण कृपा परिवार ने दीपोत्सव मनाया। ओम नमों भगवते वासुदेवाये मंत्र उच्चारण के साथ तुलसी मैया की परिक्रमा की गई। सभी भक्तजनों ने मिलकर भाव पूर्ण भजनों एवं बधाई के साथ उत्सव में खूब रंग बरसाया ।25 दिसंबर को अपनी सनातन संस्कृति के अनुसार तुलसी दिवस मनाने का संदेश दिया गया। उत्सव में सुनील कुमार शर्मा, दिवाकर सोलंकी, अमित गर्ग, महंत पंडित मनसुख शर्मा, शिशुकांत गर्ग, गोपाल गर्ग, केशव चौहान, राघव शर्मा, कल्पना चौहान, मुस्कान शर्मा, संगीता शर्मा, दीपशिखा शर्मा, विभा गर्ग, पूजा शर्मा एवं समस्त कृष्ण कृपा परिवार का विशेष योगदान रहा।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां