मुजफ्फरनगर- क्रिसमस डे से 2 दिन पूर्व इस युवा ने 5 फुट ऊंचा बनाया क्रिसमस ट्री, जी हाँ पहले भी अनेक बार अखबार की रद्दी से अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले मौहल्ला गांधी कॉलोनी निवासी तुषार शर्मा ने एक बार पुनः अख़बार की रद्दी से एक बेहतरीन क्रिसमस ट्री का निर्माण किया है।

एक अद्भुत उदाहरण सामने आया है कि कैसे सिर्फ 120 मिनट में रीसाइकिल किए गए अखबार की छड़ियों से 5 फीट का पर्यावरण-अनुकूल क्रिसमस ट्री तैयार किया जा सकता है। यह ट्री न केवल कला का एक बेहतरीन उदाहरण है, बल्कि यह संधारणीयता और रचनात्मकता का प्रतीक भी है। इस परियोजना ने यह साबित कर दिया है कि बेकार माने जाने वाले अखबारों का उपयोग करके न केवल सुंदर और उपयोगी वस्तुएं बनाई जा सकती हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कदम बढ़ाए जा सकते हैं। ऐसे प्रोजेक्ट्स आज के समय में अत्यंत प्रेरणादायक हैं, जब पर्यावरण संकट से जूझ रहा है। यह क्रिएटिव आर्ट पीस दर्शाता है कि किस प्रकार हम अपनी रचनात्मकता और रिसाइकलिंग की कला के माध्यम से पृथ्वी को बचाने में योगदान दे सकते हैं।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां