Breaking
2 Aug 2025, Sat

मुज़फ्फरनगर में 7 अप्रैल को इन सभी क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक बिजली का शटडाउन

Electricity supply in Muzaffarnagar Nai Mandi area will remain suspended for 4 hours on February 25

मुजफ्फरनगर- नगर क्षेत्र में लगातार बिजली विभाग द्वारा जर्जर तारों व खम्बों को बदलने का काम किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आगामी दिनांक- 07.04. 2025 (सोमवार) को 33/11 केवी0 उपकेन्द्र टी०पी० नगर, मुजफ्फरनगर को पोषित करने वाली 33 केवी लाईन के जर्जर तार व पोल बदलने का कार्य आर डी एस एस योजना के अन्तर्गत होने के कारण सभी 11 केवी फीडर बंद रहेगे।

व अन्य क्षेत्र से सम्बन्धित 33 केवी० लाईन सिद्धबली फर्नस, रूडकी रोड, अरेवा, सुजूडू, भी बंद रहेगी जिसमें क्षेत्र गांधीनगर, शांति नगर, तुलसी नगर, कूकडा टी०पी० नगर, भोपा रोड, रूडकी रोड, आनन्दपुरी, रामपुरी, एकता विहार, सुजडू आदि की विद्युत आपूर्ति दिनांक-07.04.2025 को प्रातः 10:00 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *