मुज़फ्फरनगर- थाना खालापार पुलिस ने चोरी के मामले में 2 शातिर चोरों को किया गिरफ़्तार, कब्ज़े से चोरी किये गए 1 लाख रुपये बरामद किये। सुजड़ू निवासी शहादत हुसैन के दुकान (घर में) से चोरी नकदी चोरी हुई थी। जिसके 2 आरोपियों को मुज़फ्फरनगर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दरअसल गत 25 दिसम्बर को थाना खालापार क्षेत्र के कुंगर पट्टी सुजड़ू निवासी शहादत हुसैन पुत्र मौ. अख्तर द्वारा खालापार पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 24/25.12.2025 की रात्रि में अज्ञात द्वारा वादी की परचून की दुकान(जो वादी के घर में है) से नगदी चोरी कर ली गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खालापार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 222/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना खालापार पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना खालापार पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोरों शाहनूर पुत्र सलीम निवासी मौ. कुंगरपट्टी सुजडू व अकरम पुत्र गुलफाम निवासी मौ. कुंगरपट्टी सुजडू को शामली बाईपास रोड वहलना पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया।
कमाल की बात यह है कि दोनों ही चोर उक्त क्षेत्र के ही निवासी हैं।गिरफ्तारों के कब्जे से चोरी किये 01 लाख रूपये बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खालापार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।












