मुज़फ्फरनगर- वैश्य सभा की एक बैठक आलू मंडी में आयोजित की गई। जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष प्रमोद मित्तल व महामंत्री विश्वजीत गोयल का फूल मालाओं व पटका ओढ़ाकर सम्मान व स्वागत किया गया। सभा का संचालन नीरज बंसल ने तथा अध्यक्षता संदीप अग्रवाल ने किया।
समाजसेवी अंशुमान अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि – “हम सदैव तन, मन और धन से समाज के साथ खड़े रहेंगे। जब भी समाज को हमारी आवश्यकता होगी, हम कंधे से कंधा मिलाकर योगदान देंगे।”
इसके पश्चात अध्यक्ष प्रमोद मित्तल एवं महामंत्री विश्वजीत गोयल ने समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से युवाओं को आगे लाने पर बल दिया जाएगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वैश्य समाज सदैव राष्ट्रहित और सामाजिक सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है, चाहे वह राजस्व संग्रह हो, गरीब तबके की मदद हो अथवा कन्याओं के विवाह का सहयोग – वैश्य समाज हर क्षेत्र में समाजसेवा हेतु तत्पर रहता है।

बैठक में संदीप अग्रवाल, नचिकांत गर्ग, सचिन मित्तल, अनुज गर्ग, गौरव अग्रवाल, संजय बंसल, अविरल मित्तल, राहुल बंसल, नीरज बंसल, संदीप गर्ग, पुनीत गर्ग, केशव मोहन, रोहिल बंसल, अंशुमान अग्रवाल और पुनीत बंसल आदि उपस्थित रहे।
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय
- देवोपम किड्स में दादा-दादी दिवस का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने गाये गीत