बिजनौर- मुज़फ्फरनगर सदर के विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज गंगा बैराज पुल का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पिछले लगभग 12 दिनों से बंद चल रहे इस महत्वपूर्ण पुल पर आवागमन शीघ्रातिशीघ्र शुरू कराया जाए।

मौके पर जानकारी देते हुए बिजनौर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। गंगा बैराज पुल की मरम्मत कार्यवाही तेज़ी से शुरू की गई है और जल्द ही पुल पर यातायात बहाल होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही दिल्ली से एनएचएआई की तीन सदस्यीय विशेषज्ञ टीम गंगा बैराज पुल की जाँच के लिए पहुँची थी। पुल बंद होने से बिजनौर और मुज़फ्फरनगर जनपद ही नहीं बल्कि आसपास के लाखों लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है। दिल्ली और मेरठ जैसे बड़े शहरों से जुड़ाव बाधित होने से यात्रियों को अधिक समय और अतिरिक्त खर्च का सामना करना पड़ रहा है।

मरीजों से लेकर छात्र, व्यापारी और किसान सभी इस अव्यवस्था से जूझ रहे हैं। हजारों लोग प्रतिदिन अन्य जिलों से नौकरी और व्यापार के सिलसिले में इस पुल से होकर गुजरते हैं, ऐसे में यह मार्ग जीवन रेखा जैसा महत्व रखता है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्पष्ट कहा कि – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार जनता की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। गंगा बैराज पुल की मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा कर जनता को शीघ्र राहत दी जाएगी।

इस अवसर पर मुज़फ्फरनगर व बिजनौर के जिलाधिकारी सहित एनएचएआई, सिंचाई विभाग और अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। गंगा बैराज पुल लंबे समय से बिजनौर, मुज़फ्फरनगर और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग रहा है। इसके शीघ्र सुचारू होने से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी और प्रदेश सरकार के विकासोन्मुखी संकल्प को और मजबूती मिलेगी।
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय
- देवोपम किड्स में दादा-दादी दिवस का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने गाये गीत