मुज़फ्फरनगर- गाँधी कॉलोनी के द लर्निंग ट्री स्कूल में चल रहे समर कैंप का आठवाँ दिन बच्चों के लिए रोमांच और ज्ञान से भरपूर रहा। जब उन्होंने “अंतरिक्ष यात्रा” (Space Adventure) थीम के तहत कई गतिविधियों में भाग लिया।
आज के दिन की शुरुआत बच्चों के लिए अंतरिक्ष-आधारित शिल्प गतिविधियों से हुई। नन्हे हाथों ने अपनी कल्पना को उड़ान देते हुए रॉकेट, ग्रह और तारे बनाए।

इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को अंतरिक्ष के रहस्यों और विभिन्न ग्रहों के बारे में रोचक कहानियों और तथ्यों के माध्यम से जानकारी दी, जिससे बच्चों में ब्रह्मांड को जानने की उत्सुकता और बढ़ी।

यह दिन बच्चों के लिए न केवल मनोरंजक से भरा था बल्कि इसने उन्हें विज्ञान और खगोल विज्ञान के प्रति भी आकर्षित किया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित किया और अंतरिक्ष के बारे में नई बातें जानने का आनंद लिया।

- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां
Advertisement
