मुज़फ्फरनगर- द लर्निंग ट्री स्कूल में चल रहे समर कैंप का नौवाँ दिन बच्चों के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में खास रहा। आज बच्चों ने रचनात्मकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” (Best Out of Waste) थीम पर आधारित गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

आज के दिन की शुरुआत बच्चों के लिए अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी और सुंदर चीजें बनाने की कार्यशाला से हुई। नन्हे-मुन्नों ने अपनी कल्पना का प्रयोग करते हुए पुराने अख़बारों, प्लास्टिक की बोतलों और अन्य बेकार पड़ी चीज़ों से आकर्षक कलाकृतियाँ बनाई। शिक्षकों ने इस दौरान बच्चों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने, कचरे को कम करने और रीसाइक्लिंग के महत्व के बारे में समझाया।

इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें यह सिखाना था कि कैसे हम अनुपयोगी वस्तुओं का सदुपयोग कर सकते हैं।बच्चों ने अपनी बनाई हुई चीज़ों को गर्व से प्रदर्शित किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी समझ को और गहरा किया।

दिन के अंत में, बच्चों के लिए एक रसना पार्टी का आयोजन किया गया, जहाँ सभी ने स्वादिष्ट और ताज़गी से भरपूर रसना का आनंद लिया। आज का दिन बच्चों के लिए आनंद से भरपूर रहा और साथ ही बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां