मुजफ्फरनगर- भारतीय जनता पार्टी के गांधीनगर स्थित जिला कार्यालय पर शनिवार को गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर सिख समाज के अमर नायक श्री गुरु गोविंद सिंह जी के वीर साहिबजादों के अमर बलिदान “वीर बाल दिवस” पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चार साहिबजादों के अद्भुत शौर्य, त्याग और धर्मरक्षा के बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन कर कार्यकर्ताओं के द्वारा भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भाजपा के मीडिया प्रभारी पवन अरोरा ने बताया कि शनिवार को जिला कार्यालय पर “वीर बाल दिवस” संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा सिख समाज के दसवें गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबज़ादों, साहिबज़ादा अजीत सिंह, साहिबज़ादा जुझार सिंह, साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह एवं साहिबज़ादा फ़तेह सिंह की अद्वितीय वीरता, धर्मनिष्ठा, त्याग और सर्वाेच्च बलिदान को याद करते हुए धर्म की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने पर नमन किया गया।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता जिले के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर रहे। पार्टी कार्यालय पर पहुंचने के बाद जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
गोष्ठी में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक सुनील दर्शन, सह संयोजक अंचित मित्तल और पंकज माहेश्वरी, रक्षित नामदेव के अलावा पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, यशपाल पंवार, सुरेन्द्र देव शर्मा, डॉ. पुरुषोत्तम, प्रदीप सैनी, शरद शर्मा, डॉ. सुभाष चंद शर्मा, विजय सैनी, अभिजीत सिंह गंभीर, अजित सिंह मलिक, हरजिंद सिंह चावला, देवेन्द्र सिंह चडढा, मांटू चावला, राजू अहलावत, संजय गर्ग, अभिषेक चौधरी, प्रवीण खेड़ा, दीपक मित्तल, पुरोहित वाल्मीकि, अमित वत्स, सचिन सैनी, गीता जैन, ममता अग्रवाल, महेशो चौधरी, बॉबी सिंह, अमित पटपटिया, विशाल गर्ग, शोभित मित्तल, योगेश मित्तल, दिनेश पुंडीर, पिंटू त्यागी, जगदीश पांचाल, राजीव गर्ग, प्रमेश सैनी, सुधीर खटीक, नन्द किशोर, आदेश गौतम, अभिषेक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


















