Breaking
2 Aug 2025, Sat

मुज़फ्फरनगर के सौंदर्यीकरण व टूटे डिवाइडरों समेत कई मुद्दों को लेकर संयुक्त व्यापार संघ ने विकास प्राधिकरण के सचिव को सौंपा ज्ञापन

मुज़फ्फरनगर- संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा आज कई मुद्दों को लेकर विकास प्राधिकरण का रुख किया गया। 6 सूत्रीय मांगों को लेकर विकास प्राधिकरण के सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रकाश चौक से महावीर चौक के बीच सौंदर्यीकरण कराए जाने की मांग मुख्य रही। संयुक्त व्यापार संघ के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल व अध्यक्ष संजय मिश्रा के नेतृत्व में विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति को ज्ञापन सौंपा गया।

1-महावीर चौक से प्रकाश चौक के बीच अनेकों दुकानदार ऐसे हैं जो विभिन्न कंपनियों के डीलर व डिस्ट्रीब्यूटर हैं उनकी दुकानों पर जो साइन बोर्ड लगे हैं वह कंपनियों के नाम व कलर के साथ लगे हैं जिसको वह चाहते हुए भी नहीं बदल सकते हैं

2-सौंदर्य करण हेतु दुकानों के शटर एक समान रंग के कराए जा सकते हैं जिनको संबंधित विभाग द्वारा ही कराया जाए

3-प्रकाश चौक से महावीर चौक के मध्य रोड पर आने वाले डिवाइडर जो टूटे हुए हैं कई जगह डिवाइडर से सरिए भी बाहर आ रहे हैं उनको संबंधित विभाग द्वारा ठीक कराया जाए

4-डिवाइडर पर सौन्दर्य करण हेतु फैंसी लाइट एवं सुसज्जित पौधे व गमले आदि का कार्य भी संबंधित विभाग द्वारा कराया जाए

5-रोड के ऊपर तारों का जंजाल बना हुआ है कई जगह बिजली के तार लटके हुए हैं जो दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं उनको भी संबंधित विभाग द्वारा ठीक कराया जाए

6-इस विषय में दुकानदारों द्वारा बताया गया है कि विभाग द्वारा सौंदर्य करण हेतु उनको नोटिस जारी किए गए हैं सौंदर्यकरण कराना अच्छी बात है परंतु अनावश्यक दबाव दुकानदारों पर न बनाया जाए

इस दौरान संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संजय मिश्रा, संयोजक राकेश त्यागी, सतपाल मान, सुनील तायल, सरदार बलविंदर सिंह, शलभ गुप्ता, पवन वर्मा, मनोज जैन LG,
विक्की चावला, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, रवि शर्मा, भूपेंद्र गोयल, राजकुमार कालरा, तरुण मित्तल, शिवकुमार अग्रवाल, अतुल गोयल, विक्की अरोरा, हरिओम शर्मा, अभिमन्यु मित्तल, हेमंत मित्तल, शुभम अग्रवाल, मो नदीम सहित अनेकों पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *