मुज़फ्फरनगर- नगर में यातायात व्यवस्थाएं निरंतर चरमराती जा रही हैं। ई-रिक्शाओं की भारी संख्या नगर की सड़कों पर दिखाई देती हैं। जिससे निरंतर नगर के मुख्य मार्गों पर जाम जैसी स्थिति भी बनी रहती है। शिव चौक के आसपास का क्षेत्र हो या रेलवे स्टेशन से लेकर रोडवेज बस स्टैंड तक कई-कई लाइनों में ई-रिक्शाओं का संचालन जारी है, जिस पर प्रशासन की कोई लगाम नहीं दिखाई देती।

वैसे तो ई-रिक्शाओं की नगरवासियों को जरुररत भी है, क्योंकि अब भी नगर में अधिकांश लोग ऐसे हैं जिनके पास आवागमन हेतु ई-रिक्शा के अतिरिक्त कोई साधन नहीं है। महिलाओं के बाजारों में शॉपिंग करने जाने हेतु भी ई-रिक्शाओं का भारी संख्या में प्रयोग किया जाता है। ऐसे में प्रशासन द्वारा इनका रूट निर्धारित करना व सड़क पर एक लाइन ई-रिक्शाओं के निर्धारित कर देनी चाहिए।

आज संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल व अध्यक्ष संजय मिश्रा के नेतृत्व में पदाधिकारीयो द्वारा एक पत्र नगर में ई-रिक्शाओं के सुलभ यातायात हेतु एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे को सौंपा गया। जिसमें उन्होंने अनेकों माँगे रखी हैं।
नंबर 1- अवैध ई-रिक्शा व नाबालिगों द्वारा चलाई जा रही ई-रिक्शा पर रोक लगाई जाए।
नंबर 2- प्रत्येक रूट पर कलर के अनुसार ई-रिक्शाओं का संचालन कराया जाना चाहिए।
नंबर 3- अभी 2 दिन पूर्व ट्रैफिक विभाग द्वारा जो एडवाइजरी लागू की गई है जिसमें नावल्टी चौक से आगे, झांसी रानी चौक से आगे, मीनाक्षी चौक से आगे, सवारी से भरी ई रिक्शाओं को जाने नहीं दिए जाने का आदेश लागू किया है यह ठीक प्रतीत नहीं होता है इसमें बाजार में आने वाले महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व विकलांगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
नंबर 4- कलर के हिसाब से ई-रिक्शा चालकों को उनके कार्य क्षेत्र के बारे में अवगत करा दिया जाना चाहिए जिसका जो कार्य क्षेत्र हो वह अपनी रिक्शा का संचालन उसी रूट पर कर सके।
नंबर 5- ट्रैफिक विभाग द्वारा ई रिक्शाओं की आर सी, इंश्योरेंस व चलाने वाले का ड्राइविंग लाइसेंस भी चेक किया जाना चाहिए।
नंबर 6- लोहे के डिवाइडर जो टूटे हुए हैं ठीक कराए जाएं व उन पर रिफ्लेक्टर लगवाए जाएं जिससे कोई दुर्घटना का शिकार न हो।
इस दौरान संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संजय मिश्रा, संयोजक राकेश त्यागी, सुनील तायल, विशाल जैन, रमन शर्मा, शलभ गुप्ता, हर्षद राठी, सचिन शर्मा, सुखबीर सिंह, रवि शर्मा, तरुण मित्तल, हरिओम शर्मा, विजय प्रताप सिंह, मुकेश गुप्ता, विक्की अरोरा, भूपेंद्र गोयल, देव भारद्वाज, मयंक गोयल सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।