मुज़फ्फरनगर- गांधी कॉलोनी के द लर्निंग ट्री विद्यालय में शिवरात्रि का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा, आस्था और सांस्कृतिक गरिमा के साथ बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान शिव की वंदना से हुआ, जिसके पश्चात नन्हें-मुन्हें विद्यार्थियों ने भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश एवं नंदी के रूप में मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों की आकर्षक वेशभूषा और आत्मीय अभिनय ने दर्शकों को जैसे कैलाश पर्वत की अनुभूति करा दी।

बच्चे कांवड़िएँ बनकर आए और पूरे उत्साह के साथ “ॐ नमः शिवाय”, “बोल बम” जैसे मंत्रों का उच्चारण करते हुए शिवभक्ति का सुंदर प्रदर्शन किया, जिसने समूचे आयोजन को और भी आध्यात्मिक तथा जीवंत बना दिया। विद्यालय परिसर को बेलपत्र, त्रिशूल, डमरू एवं शिव चित्रों से सजाया गया था, जिसने आयोजन को और भी दिव्य स्वरूप प्रदान किया।
अंत में समस्त छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगणों ने सामूहिक रूप से “ॐ नमः शिवाय” का जाप करते हुए भगवान शिव से ज्ञान, बल एवं शांति की कामना की। यह आयोजन न केवल एक पर्व अपितु एक आध्यात्मिक अनुभव बन गया, जिसकी स्मृति सभी के मन में सदा के लिए अंकित हो गई।
