मुज़फ्फरनगर- महिला मरीज के साथ बेड टच की एक के बाद एक घटना सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवातिया ने एक आदेश जारी किया है। अब कोई भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में किसी भी महिला मरीज को पुरुष डॉक्टर बिना किसी अन्य महिला की उपस्थिति में ही देख सकेगा।
महिला मरीज के चेकअप के दौरान डॉक्टर के साथ कोई महिला स्टॉफ नर्स होगा या फिर मरीज का महिला तिमारदार मौजूद रहेगी। इस आदेश के पालन के लिए निगरानी भी कराई जाएगी।
सीएमओ सुनील तेवातिया ने बताया की अभी एक अख़बार के माध्यम से ज्ञात हुआ था की महिला द्वारा किसी डॉक्टर पर बेड टच का आरोप लगाया गया है उसके लिए हमने तुरंत ही एक सरकूलर जारी किया है की प्राइवेट चिकित्सालयो मे महिला मरीज का इलाज के दौरान डॉक्टर के साथ महिला नर्स मौजूद रहेगी अगर वो मौजूद नहीं है तों मरीज के साथ जो भी महिला तिमारदार होंगी उसकी मौजूदगी मे डॉक्टर द्वारा चेकअप किया जायेगा। ये सरकारी हॉस्पिटल मे तों पहले से ही लागु है लेकिन प्राइवेट हॉस्पिटल वालों को भी इसी तरह कार्य करना होगा।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां