मुज़फ्फरनगर- जनपद में अवैध प्लाटिंग पर आज एमडीए द्वारा बुलडोजर चलाया गया। मुज़फ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा कैराना क्षेत्र में 3 अलग-अलग जगहों पर कार्यवाही करते हुए क़रीब 39 बीघा अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया। बिना विकास प्राधिकरण से नक्शा पास ना कराए जाने पर अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही की गई है।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में आज बुधवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध भू-स्वामी/प्लॉटिंगकर्ता लियाकत पुत्र यामीन, गुलफाम पुत्र मतलूब, इकबाल सिद्दीकि द्वारा स्थल- पानीपत रोड तीतरवाडा कस्बा कैराना जिला शामली में लगभग 15 बीघा, इमरान चौधरी पुत्र मजूरा द्वारा स्थल- श्मशान के सामने, मदरसा से आगे मायापुर रोड कस्बा कैराना जिला शामली में लगभग 20 बीघा जमीन अवैध प्लॉटिंग से मुक्त कराई गई।
तो वहीं वकील अहमद, हसन अहमद पुत्रगण इकबाल द्वारा स्थल- मायापुर रोड, मदरसा के पास तालाब से पहले कस्बा कैराना जिला शामली में लगभग 04 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया।
जानकारी के अनुसार, उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।
मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com












