पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में हाथों में मेहंदी लगाकर बारात आने की इंतजार मे बैठी दुल्हन को उस समय जोर का झटका लगा जब दुल्हे ने शादी से एक दिन पहले ही दहेज में ट्रेक्टर, रुटरी, बुलेट, नगदी की डिमांड कर दी। ये सब चीजें न मिलने पर बारात लाने से इंकार कर दिया। रविवार की दोपहर बारात आनी थी लेकिन फोन पर मान मनौव्वल करने के बाद दुल्हा बारात लेकर नहीं आया। दुल्हन के परिजनों ने 20 लाख रुपये का नुकसान बताकर रतनपुरी पुलिस को मामले की तहरीर दी है।

दरअसल मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव टोडा निवासी शकील की पुत्री रहनुमा का रिश्ता बीते 9 दिसम्बर को बुढाना सर्किल के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी जुनैद पुत्र वाजिद से हुआ था। 22 दिसम्बर दिन रविवार को दोपहर में बारात आनी तय हुई थी। रहनुमा के परिजन शादी की तैयरियों में लग गये थे। उधर रहनुमा भी दुल्हन बनने का सपना संजोए हुए थी। दो हजार के करीब लोगों व रिश्तेदारों की दावत कर दी गयी थी। दहेज का सभी सामान आ गया था। शादी के कार्ड भी बंट चुके थे। आज 22 दिसम्बर को बारात आने वाली थी लेकिन दुल्हन की खुशी उस समय काफूर हो गयी जब उसके पिता से दहेजलोभी ससुरालियों ने शादी की तैयारियों के बीच बीती शनिवार को दहेज में ट्रेक्टर, रुटरी, बुलेट और बाइक की डिमांड कर डाली और कहा कि जब ये चारों सामान दहेज में मिलेंगे तब बारात आएगी। ये सुनकर दुल्हन के परिजनों में कोहराम मच गया। शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गयी। पीड़ित ने थाना रतनपुरी में दहेजलोभी वाजिद, पुत्र मासूम अली, जुनैद पुत्र वाजिद, नुसरत पत्नी वाजिद, नावेद व साइम पुत्र वाजिद निवासीगण गांव हरसौली थाना शाहपुर के विरुद्ध तहरीर दी है।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां