पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में हाथों में मेहंदी लगाकर बारात आने की इंतजार मे बैठी दुल्हन को उस समय जोर का झटका लगा जब दुल्हे ने शादी से एक दिन पहले ही दहेज में ट्रेक्टर, रुटरी, बुलेट, नगदी की डिमांड कर दी। ये सब चीजें न मिलने पर बारात लाने से इंकार कर दिया। रविवार की दोपहर बारात आनी थी लेकिन फोन पर मान मनौव्वल करने के बाद दुल्हा बारात लेकर नहीं आया। दुल्हन के परिजनों ने 20 लाख रुपये का नुकसान बताकर रतनपुरी पुलिस को मामले की तहरीर दी है।
दरअसल मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव टोडा निवासी शकील की पुत्री रहनुमा का रिश्ता बीते 9 दिसम्बर को बुढाना सर्किल के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी जुनैद पुत्र वाजिद से हुआ था। 22 दिसम्बर दिन रविवार को दोपहर में बारात आनी तय हुई थी। रहनुमा के परिजन शादी की तैयरियों में लग गये थे। उधर रहनुमा भी दुल्हन बनने का सपना संजोए हुए थी। दो हजार के करीब लोगों व रिश्तेदारों की दावत कर दी गयी थी। दहेज का सभी सामान आ गया था। शादी के कार्ड भी बंट चुके थे। आज 22 दिसम्बर को बारात आने वाली थी लेकिन दुल्हन की खुशी उस समय काफूर हो गयी जब उसके पिता से दहेजलोभी ससुरालियों ने शादी की तैयारियों के बीच बीती शनिवार को दहेज में ट्रेक्टर, रुटरी, बुलेट और बाइक की डिमांड कर डाली और कहा कि जब ये चारों सामान दहेज में मिलेंगे तब बारात आएगी। ये सुनकर दुल्हन के परिजनों में कोहराम मच गया। शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गयी। पीड़ित ने थाना रतनपुरी में दहेजलोभी वाजिद, पुत्र मासूम अली, जुनैद पुत्र वाजिद, नुसरत पत्नी वाजिद, नावेद व साइम पुत्र वाजिद निवासीगण गांव हरसौली थाना शाहपुर के विरुद्ध तहरीर दी है।
- मुजफ्फरनगर में घना कोहरा, विजिबिलिटी बेहद कम, कई ट्रेन लेट, यातायात प्रभावित
- सुन्दर कांड सामुहिक कृतज्ञता पाठ सिद्ध पीठ सिद्ध बलि धाम मे 1 जनवरी को होगा
- दूसरों के लिए बनिए सांता – किसी जरूरतमंद की मदद करें – एम के भाटिया
- मुजफ्फरनगर को मिली विकास की सौगात, मेरठ से मुजफ्फरनगर तक 6 लेन हाइवे से लेकर ओवरब्रिज का होगा निर्माण
- मुजफ्फरनगर स्टेडियम में एमरॉल्ड क्लब ने खेला T20 क्रिकेट मैच, एमरॉल्ड टाइगर ने मारी बाजी
- मुजफ्फरनगर के इस नौजवान ने अखबार की रद्दी से बनाया 5 फूट का क्रिसमस ट्री