मुजफ्फरनगर- श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सिविल लाइन साउथ( निकट गैलेक्सी होटल )मे आज प्रात :कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के पावन पर्व के उपलक्ष्य में श्री सुन्दर कांड यज्ञ के आयोजन मे बड़ी संख्या मे श्रद्धालु जनों द्वारा उपस्थित होकर भाव सहित आहुतियां दी गई. मानव कल्याण परिषद के कार्यक्रम संयोजक एवं समन्वयक प्रेम प्रकाश अरोरा द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि यज्ञ से पूर्व आज के यज्ञ यजमान श्री रोहित गोयल व दीपिका गोयल द्वारा विधि पूर्वक पूजन कार्य सम्पन्न कराया गया. तत्पश्चात यज्ञ का शुभारम्भ करते हुए सर्व प्रथम अग्नि देव का आह्वान करते हुए सभी देवताओं का आह्वान करते हुए सभी को आहुतियां दी गई. इसके उपरांत सुन्दर कांड के यज्ञ मे आहुतियां देने का कर्म प्रारंभ हुआ.
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता गगन गुप्ता रमेश चंद्र बंसल राज कुमार बक्शी सपत्नीक राकेश तनेजा संजय अरोरा राजीव गर्ग सुधीर चौधरी सपत्नीक इन्द्र राज नामदेव के अतिरिक्त श्रीमती राधिका श्रीमती कमला भगत श्रीमती आशा गर्ग आदि उपस्थित रहे.
