Breaking
14 Sep 2025, Sun

अक्षय तृतीया के पावन पर्व के उपलक्ष्य में सुन्दर कांड यज्ञ का आयोजन

मुज़फ्फरनगर- मानव कल्याण परिषद के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व के उपलक्ष्य मे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सिविल लाइन साउथ मे प्रात काल की अमृत वेला में श्री सुन्दर कांड यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के मुख्य यजमान गगन गुप्ता सपत्नीक रहे। मानव कल्याण परिषद के कार्यक्रम संयोजक एवं समन्वयक प्रेम प्रकाश अरोरा द्वारा बताया गया है कि सनातन मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन ही सतयुग और त्रेता युग का प्रारम्भ हुआ था। इसी दिन भगवान विष्णु के अवतार भगवान परशुराम जी का भी अवतार हुआ था।

ऐसे पावन पर्व पर प्रतिवर्ष की भांति नियमानुसार श्री सुन्दर कांड यज्ञ का आयोजन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सिविल लाइन गैलेक्सी होटल के पीछे. किया जाता है। उसी कड़ी मे आज सुन्दर कांड यज्ञ का आयोजन निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। मंदिर समिति के चंद्र प्रकाश गुप्ता के साथ राजकुमार बक्षी सपत्नीक सुधीर चौधरी सपत्नीक राधा कृष्ण भगत सपत्नीक उपस्थित रहे। यज्ञ संचालन प्रेम प्रकाश अरोरा द्वारा किया गया। राजीव रहेजा, राकेश तनेजा, संजय अरोरा रमेश चंद्र बंसल, प्रवीन अरोरा एडवोकेट, नरेश नंदन मुकेश मित्तल, वंदना मित्तल, राधिका मित्तल, अंजू चौधरी, अनु चौधरी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *