मुज़फ्फरनगर- मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 व 12 के रिजल्ट घोषित होते ही छात्र-छात्राओं क चेहरे पर रौनक छा गयी। XII CBSE के प्राप्त नतीजों में “अचीवर्स एकेडमी” के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपना जलवा कायम रखा। एकेडमी के डायरेक्टर सौरभ आर्य ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सौरभ आर्य ने बताया कि एकेडमी की छात्रा अदिति गर्ग ने 98.6% अंक लाकर HACS को टॉप किया है। अवनि मित्तल ने 98.2% अंक लाकर AIS को टॉप किया। ऐंजल शर्मा ने 98% अंक लाकर MGWV को टॉप किया। आन्या अग्रवाल ने 96.4% अंक लाकर MGPS को टॉप किया। जैसिका ग्रोवर ने 97% अंक लाकर Shardain में II Rank प्राप्त की। गोविंद गर्ग ने 96.2% अंक लाकर SDPS में II Rank प्राप्त की।
गणित में संयम बठला ने 100 में से 100 अंक लाकर एकेडमी को गौरवान्वित किया। नंदिनि गोयल ने गणित में SDPS में सर्वाधिक 99 अंक प्राप्त किए। आन्या अग्रवाल ने गणित में MGPS में सर्वाधिक 98 अंक प्राप्त किए। ऐंजल शर्मा ने गणित में MGWV में सर्वाधिक 98 अंक प्राप्त किए। अवनि मित्तल ने गणित में AIS में सर्वाधिक 98 अंक प्राप्त किए। सौरभ आर्य ने बताया कि Science Stream व Commerce Stream (Core & Applied Maths) दोनों के ही अधिकांश टॉपर्स अचीवर्स एकेडमी के ही छात्र हैं।
इससे पहले प्राप्त रिजल्ट में JEE Main में अवनि मित्तल ने 99.67 Percentile, गर्व तायल ने 99.11 Percentile, अभित मुखिजा ने 98.52 Percentile, आदित्य कुमार ने 97.61 Percentile, आन्या अग्रवाल ने 97.13 Percentile प्राप्त की। प्राप्त की। कई विद्यार्थियों ने VIT व CET Exam Clear किया। “अचीवर्स एकेडमी” में अध्यापकों ने सभी सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनकी आने वाली परीक्षाओं के लिए उनका मार्गदर्शन कर Motivate किया।
Advertisement

- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय
- देवोपम किड्स में दादा-दादी दिवस का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने गाये गीत