मुज़फ्फरनगर- दक्षिणी सिविल लाइन के मेरठ रोड़ स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व क्षेत्र के लोकप्रिय सभासद सतीश कुकरेजा का आयोजकों व मन्दिर कमेटी द्वारा सम्मान किया गया।

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर नानूपुरी में मुलख राज भगत परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस आज महाराज जी श्री हिमेश शास्त्री ने श्रोताओं को सर्वप्रथम वामन अवतार, राम जन्म, कृष्णा जन्म आदि के वरदान सुना कर भाव विभोर कर दिया। महाराज श्री ने सुंदर-सुंदर भजनों द्वारा ऐसा समा बांधा के श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे।

आज की कथा में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, मंदिर के अध्यक्ष अश्वनी रहेजा के विशेष आग्रह पर कथा का रसपान करने हेतु उपस्थित हुए।

आज की कथा में भगत परिवार के अतिरिक्त हासानन्द शर्मा एडवोकेट, सभासद सतीश कुकरेजा, सुनील कुमार गर्ग एडवोकट, सुनील अरोरा, ईश कौशल, पंकज भगत, ललित अरोरा, विनोद किंगर, विजय सिंधी धर्मेंद्र चंचल आदि का सहयोग मुख्य रूप से रहा।

Advertisement
