एसएसपी मुज़फ्फरनगर ने वाहन चालकों से की अपील- बोले घर पर कर रहा है कोई इंतजार

By muzaffarnagarviews

Published On:

Date:

मुज़फ्फरनगर- कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम होने के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु अधिकारियों ने जनता व खासतौर से वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा है, घर आपका कोई इंतजार कर रहा है। डीएम व एसएसपी ने अन्य सभी अधिकारियों के साथ जानसठ रोड़ घटनास्थल पर पहुँच कर यह अपील कि है।

आपको बता दें कल देरशाम जानसठ रोड़ पर एक ओवरस्पीड बाइक ट्रेक्टर ट्रॉली के पीछे जा घुसी जिसमें बच्चे समेत 3 की मौत हो गयी थी जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका उपचार जारी है।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने वाहन चालकों से अपील कि है, सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चालक हेलमेट व कार चालक सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें। शराब पीकर अथवा नशीले पदार्थ के सेवन कर वाहन कदापि न चलायें।

ओवरस्पीडिंग न करें तथा अपनी लेन मे ही वाहन चलाये साथ ही कोहरे के समय फॉग लेम्प का प्रयोग अवश्य करें। गन्ने का परिवहन करने वाले तथा मालवाहक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप का अवश्य प्रयोग करें जिससे रात्रि के समय वाहन दूर से दिखाई दे तथा दुर्घटना की संभवाना कम हो सके।

मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com