मुज़फ्फरनगर- आज सीता सप्तमी के शुभ दिन कचहरी प्रांगण में स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर में प्रात:काल की अमृत वेला मे श्री सुन्दर कांड जी यज्ञ आयोजित कर सीता माता का जन्म दिन बहुत धूमधाम से मनाया गया। यज्ञ में आहूति देने के लिए बड़ी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक प्रवीन अरोरा एडवोकेट द्वारा बताया गया है कि सुन्दर कांड यज्ञ का संचालन मानव कल्याण परिषद के कार्यक्रम संयोजक एवं समन्वयक प्रेम प्रकाश अरोरा द्वारा किया गया।

उनके साथ राज कुमार बक्षी राजीव रहेजा, संजय अरोरा, रमेश चंद्र बंसल, हरीश सचदेवा, सुरेंद्र बंसल, शिशु कांत एडवोकेट, नरेश नंदन, राजीव गर्ग, योगेन्द्र नारंग के अतरिक्त अरुण वर्मा एडवोकेट, राजकुमार चौहान एडवोकेट, सेतु अरोरा विपिन बालियान आदि उपस्थित रहे।

आज के यज्ञ के मुख्य यजमान सुबोध शर्मा रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था सहयोग चंद्र मणि त्यागी एडवोकेट, ओम पाल बालियान, शैलेश गोयल का रहा। सुधीर कुमार चौधरी द्वारा यज्ञ उपरांत प्रसाद वितरण की सुन्दर व्यवस्था रही।
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय
- देवोपम किड्स में दादा-दादी दिवस का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने गाये गीत